जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के कई इलाकों में भारी बाढ़ की वजह से जान-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इन इलाकों में पिछले तीन दिनों से भारी बरसात हो रही है। लगातार पीड़ितों की राहत के लिए नए नए प्रावधान जारी किये जा रहे हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया जा रहा है। इसी बीच समाजसेवी चंदन सिंह ने पीड़ितों की मदद करने की बात कही है।
समाजसेवी चंदन सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी (9142754427 )जारी किये है । चंदन सिंह ने कहा है कि,जमशेदपुर के लगभग सारे इलाके भारी बाढ़ की चपेट में है. कुदरत के सामने तो सब मजबूर हैं लेकिन वहां रहने वाले भाइयों-बहनों की मदद करने में हम लाचार नहीं हैं।
यह पहली बार नहीं है जब चंदन सिंह ने जरूरतमंद लोगों की मदद की है। इससे पहले चंदन सिंह ने बहुत सारे समाज कल्याण के लिए अपना योगदान दिया है। इसके अलावा चंदन सिंह ने आज बाढ़ पीड़ितों के लिए जगह जगह भोजन और चिकित्सको का प्रबंध भी कराया है । जिसमे आदित्यपुर के वार्ड नंबर 28,29,35,राममड़ैया बस्ती और बाबा आश्रम शामिल है ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)