शहरबेड़ा स्थित पुल जर्जर हालत के कारण दो ट्रक पलटने से पुलिया जाम 

Spread the love

सरायकेला:- सरायकेला खरसावां टाटा रांची अब सड़कें उखड़ने लगी हैं और पुल पुलिया जर्जर हालत में तब्दील हो चुकी हैं। जमशेदपुर से रांची तक नेशनल हाईवे पर कई जगहों पर सड़क उबड़ खाबड़ रूप धारण कर चुकी हैं और पुल पुलियों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। झमाझम बारिश के बीच चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु शहरबेड़ा के बीच स्थित पुल पर दो ट्रक की दुर्घटना हो गई। घटना रात्रि करीब 11 बजे की है। बता दें कि इस दुर्घटना में दो ट्रकों के बीच किसी तरह का टक्कर नहीं हुआ है, बल्कि नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के घटिया निर्माण कार्य के कारण यह दुर्घटना घटी है। आए दिन इस पुल पर दुर्घटनाएं होती रहती है ।बताया जा रहा है कि दो ट्रक चांडिल की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान पुल के गड्ढे में एक ट्रक जा घुसी, जिससे ट्रक की स्प्रिंग पत्ती टूट गई और वह पलटी हो गई। इसी दौरान बगल से गुजर रही ट्रक के ऊपर ही ट्रक पलटी हो गई. और दोनों ट्रक पुल के बीचो बीच फंस गई। दुर्घटना के बाद सड़क पर आवागमन बाधित हो गई हैं। सूचना मिलने पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने चिलगु मोड़ पर रांची टाटा लेन में बेरिकेड्स लगाकर वाहनों को रोक दिया.वहीं दुर्घटना की सूचना पर चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रकों को पुल से हटाने की मशक्कत कर रही थे.वही मौके पर आजसू युवा नेता शेखर गांगुली ने दोनों ट्रक के चालकों को बाहर निकालकर स्थानीय क्लिनिक ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया है। दुर्घटना के बाद दोनों ट्रक के चालक एवं खलासी फंसे हुए थे, हालांकि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं। एक ट्रक में फल (सेव) हैं, वहीं दूसरे ट्रक में राशन सामग्री लोड है।विदित हो कि चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु शहरबेड़ा के बीच स्थित पुल जर्जर हालत में है। नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के दौरान ही पुल को सही ढंग से तैयार नहीं किया गया है, जिससे बार गड्ढे हो जाते हैं। उन गड्ढों के कारण दुर्घटना होती रहती हैं और लोग घायल हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *