जमशेदपुर / सरायकेला / आदित्यपुर :-छोटा गम्हरिया निवासी श्रीमति प्रीति कुंडू जो कि गंभीर असाध्य रोग से पीड़ित है। मेहर बाई टाटा मेमोरियल में जांच के उपरांत इलाज में काफी खर्च बताया गया। इनके पति सौरभ कुंडू जो कि एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने नमो फैंस के पास अपनी व्यथा सुनाई। क्लब द्वारा हॉस्पिटल व जिला स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर उत्तम इलाज हेतु मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के अंर्तगत 4 लाख 24 हजार 513 रुपये की स्वीकृति दिलाई गई है। क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा ने शनिवार को गम्हरिया स्थित उनके आवास जाकर चल रहे ईलाज की विस्तृत जानकारी ली व ईश्वर से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। ज्ञात ह कि इनके इलाज में और भी खर्च आ रहे है जो कि इस योजना से बाहर है। इनके बेहतर ईलाज हेतु TDM1 इन्जेक्शन लग रहा है जो काफी महंगा है। अभी 4 इंजेक्शन लगना है जिसकी कीमत करीब 4 लाख है। सतीश ने कहा कि सभी गणमान्य नागरिकों से आग्रह होगा कि मरीज के बेहतर ईलाज हेतु आप इनकी मदद अवश्य करे।