मौसम के कारण 15 दिवसीय ऑनलाइन समर कैंप को 1 जून से शुरू किया जाएगा

Spread the love

जमशेदपुर :- डीडी एसोसिएशन  समर कैंप का शुभारंभ सिद्धिविनायक श्री गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनका आशीर्वाद लेकर किया गया. कैंप में लगभग 50 बच्चों ने हिस्सा लिया पहला दिन परिचय एवं बातों – बातों में पार हो गया . प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों से उनकी रुचि एवं विशेषताएं जानी गई कभी-कभी खराब मौसम के कारण बिजली एवं नेट कनेक्शन जाता-आता रहा परंतु बच्चे लगातार ऑनलाइन जुड़े रहे तथा प्रशिक्षकों की बातों को ध्यान से सुनते रहे .मौसम के हालात को देखते हुए आयोजकों ने फैसला किया कि दिनांक 1 जून से पुनः कैम्प को आरंभ किया जाएगा जो 15 जून तक आयोजित रहेगा कैम्प का तारीख आगे बढ़ने से और भी बच्चो को जुड़ने का अवसर मिलेगा। तथा खराब मौसम के कारण जो मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था वह भी सुधार हो जाएगी तथा आयोजकों द्वारा जो बदलाव एवं सुधार करनी है उसमें भी समय प्राप्त हो जाएगा . प्रेम दीक्षित ने बताया कि ऑनलाइन होने के कारण सिर्फ जमशेदपुर के प्रतिभागी ही नहीं बल्कि अगल-बगल पड़ोसी राज्यों के भी बच्चे समर कैंप में जुड़ रहे हैं. बच्चों ने बातचीत के दौरान बताया कि समर कैंप ऑनलाइन होने के कारण नए मित्रों एवं मजेदार गेम के बारे में जानने का पहली दिन मिल प्रतिभागियों ने आश्वासन वह 1 जून से पुनः आनलाईन समर कैम्प में जुड़ कर अपने हुनर को निखारेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *