

जमशेदपुर: रविवार को जराईकेला पुलिस गश्ती के दौरान पचपहिया गांव के समीप बालू से लदा एक हाइवा ओडी 23 ई 1889 को जब्त किया है.जब्त हाइवा को जराईकेला थाना में रखा गया है. पुलिस ने बताया की गश्ती के दौरान बालू से लदे हाइवा की जांच की गई. जांच के दौरान बील चलान में गड़बड़ी पाया गया है. इससके बाद जराईकेला पुलिस ने इसकी सूचना जिला खनन विभाग को दी. गश्ती में थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज,अजय कुमार, रविदास व पुलिस बल शामिल थे.

