

जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत जेसू भवन के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट बाइक चला रहे एक युवक ने भागने के क्रम में एएसआई कामेश्वर पांडे को धक्का मार दिया. इस घटना में कामेश्वर पांडे चोटिल हो गए. घटना के बाद बाइक सवार युवक बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए. इधर घायल अवस्था में ही कामेश्वर पांडे को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इधर मामले में आजादनगर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है. जानकारी देते हुए आजादनगर थाना प्रभारी नरेश सिन्हा ने बताया कि एएसआई कामेश्वर पांडे जेसू भवन के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक बिना हेलमेट के आ रहे थे. कामेश्वर पांडे ने उन्हे रोकने का इशारा किया पर बाइक चालक ने भागने के क्रम में कामेश्वर पांडे को अपनी चपेट में ले लिया. मौका पाकर बाइक सवार बाइक को छोड़कर फरार हो गए. इधर मानगो यातायात थाना के कर्मी नित्या कुमार भी ड्यूटी आने के क्रम में एक कार की चपेट में आकर बाइक समेत सड़क पर गिर गए. हालांकि उन्हें किसी तरह को गंभीर चोटें नही आई है.


Reporter @ News Bharat 20