जमशेदपुर :- कोविड-19 से बचाव को लेकर राज्य में चल रहे टीकाकरण अभियान में पूर्वी सिंहभूम जिला पूरे झारखंड में अव्वल है. विगत छह माह से चल रहे अभियान में अब तक कुल 12 लाख पांच हजार 757 लोगों ने यहां वैक्सीन ली है. इसमें 961318 लोगों ने इसकी पहली डोज ली है. 344439 लोगों ने अब तक दूसरा डोज लिया है. उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला पूरे झारखंड में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन कराने वाला जिला बन गया है. उन्होंने इसके लिए वैक्सीनेशन कार्य से जुड़ी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि एसडीएम धालभूम, डीएसओ और अन्य सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों के अथक प्रयासों का परिणाम है कि यह उपलब्धि हासिल हुई है.
उन्होंने 5 सितंबर को एक दिन में रिकॉर्ड 41 हजार 898 लोगों का टीकाकरण किए जाने की भी तारीफ की. उन्होने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीका ले सकें, इसलिए कीनन स्टेडियम में वॉक इन मोड में टीकाकरण शुरू किया गया है. ताकि ऑफिस जाने वाले लोग या रोजी-रोजगार से जुड़े अन्य लोग आसानी से अपना काम खत्म करने के बाद टीकाकरण करा सकें. साथ ही वैसे व्यक्ति जिन्हें ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में परेशानी आ रही थी या जो टेक्नोलॉजी फ्रेंडली नहीं हैं वे आसानी से वॉक इन मोड में टीकाकरण करवा सकते हैं.
Reporter @ News Bharat 20