जमशेदपुर (संवाददाता ):-अभिहित अधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा के निर्देशानुसार आज जुबली पार्क रोड के सामने स्ट्रीट फूड वेंडर्स के बीच Eat Right Mela का आयोजन किया गया। NASVI के सहयोग से आयोजित यह स्ट्रीट फूड फेस्टिवल 19 से 21 दिसंबर तक चलेगा। FSSAI के अभियान Eat Right India के तहत आयोजित इस अभियान का मुख्य उद्देश्य संतुलित, स्वस्थ भोजन के व्यवहार को अपनाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता लाना है। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्रीमती दीपश्री ने कहा कि हमारे देश मे स्ट्रीट फूड के चलन को देखते हुए यह आवश्यक हो जाता है कि लोगों को स्वास्थ्यपरक भोजन जो हमारे स्वस्थ रहने के लिए जरूरी हैं उनके विषय मे जागरूक किया जाए ताकि स्ट्रीट फूड के नाम पर सिर्फ जंक फूड का सेवन नहीं करें, घर के बाहर भी स्वस्थ भोजन अपनाएं। उन्होंने बताया कि मेला के माध्यम से स्ट्रीट फूड वेंडर्स को FSSAI के रिक्वायरमेंट्स को फॉलो करते हुए लोगों तक सुरक्षित भोजन पहुंचाने के लिए जागरूक करने का प्रयास है। भोजन हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकतें है तथा कैसे हम सभी पौष्टिक भोजन को अपनाकर स्वस्थ जीवन जी सकते हैं इस संबंध में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)