एक दिया शहिदों के नाम…कार्यक्रम मे शहीदों के याद मे जलाये गये 551 दीप.

Spread the love

करगहर (रोहतास):- श्री महालक्ष्मी पूजा समिति करगहर एवं विर भगत सिंह क्लब करगहर के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित एक दिया शहिदों के नाम… सह अमर शहीद विर सपूतों के परिवार के सम्मान समारोह का उद्घाटन करगहर थाना के थानाध्यक्ष श्री सुशांत कुमार मंडल द्वारा अमर शहीद विर सपूतों के परिवार द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेन्द्र प्रसाद गुप्ता पूर्व प्रत्याशी करगहर विधानसभा सह वरिष्ठ सरंक्षक श्री महालक्ष्मी पूजा समिति करगहर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी प्रखर वक्ता दिपक रंजन वर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम कि शुरूआत समाजसेवी धनंजय पाण्डेय उर्फ टाईगर बाबा के देशभक्ति गीत से हुई। आगन्तुक अतिथि का सम्मान सम्मानित थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल को श्री महालक्ष्मी पूजा समिति एव विर भगत सिंह क्लब के अध्यक्ष इन्द्रजीत कुमार गुप्ता ने पुष्पाहार,अंगवस्त्र,एव भगत सिंह का मोमेंटम देकर किया। वही एस आई बिन्दा लाल जी को समिति उपाध्यक्ष कपिल सेठ ने सम्मानित किया। वहीं एस आई हसमतुल्ला खान को समिति के मंत्री अभिनन्दन गुप्ता ने सम्मानित किया । साथ ही साथ 551 दिप प्रज्ज्वलित कर विर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन् किया गया। थानाध्यक्ष के द्वारा चेनारी से अमर शहीद अमित कुमार सिंह के पिताजी जो कि सेना से रिटायर्ड मेजर है एवं शहीद अमित कुमार सिंह के पुत्र को पुष्पहार ,अंगवस्त्र,शहिदे आजम भगत सिंह का मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया।
थानाध्यक्ष के द्वारा चेनारी से ही आयी विर सपूत अमर शहीद कृष्ण कान्त पान्डेय जी माता जी को
पुष्पहार,अंगवस्त्र,शहिदे आजम भगत सिंह का मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। वहीं दिनारा प्रखंड के भानस से आए विर सपूत अमर शहीद मिहिर कुमार गुप्ता जी जो कि मई 2021 में श्रीनगर में अपनी शहादत दे दिए उनके पिताजी एव अमर शहीद मिहिर गुप्ता जी के पुत्र जो कि मात्र अभी 10 वर्ष के है । बच्चे को देखकर थानाध्यक्ष भावुक हो गए और अपने बगल में बैठाकर अमर शहीद मिहिर गुप्ता जी के पिताजी एवं पुत्र को पुष्पाहार,अंगवस्त्र, शहिदे आजम भगत सिंह का मोमेंटम देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह को चार चाँद लगा रहा था देश का सर्वोच्च ऐतिहासिक स्मारक इंडिया गेट के रूप मे स्थापित माँ लक्ष्मी जी का पूजा पंडाल मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ये सम्मान समारोह इंडिया गेट पर ही हो रहा हो। सम्मान समारोह में गरिमामयी उपस्थिति रही करगहर के आम जनमानस कि जो कि इस राष्ट्रभक्ति विर सपूतों के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा कि हर कोई दीप जलाने को आतुर था, कुछ तो अपने घर से दीप कि थाली सजाकर लाए थे। सम्मान समारोह में उपस्थित श्रीराम राय वरिष्ठ नेता भाकपा,जगनारायण प्रसाद गुप्ता सरंक्षक श्री महालक्ष्मी पूजा समिति, विरेंद्र प्रसाद गुप्ता,डा० सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता,अरविन्द गुप्ता,दिपक सेठ, प्रदिप सेठ, प्रदिप गुप्ता,चंदन सेठ, पंकज गुप्ता,गोपाल प्रसाद गुप्ता,गोलु सेठ सहित कई सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *