

जमशेदपुर:-(ए के मिश्र) -जमशेदपुर के हृदय स्थली कहे जाने वाले जुबली पार्क के रास्ता को बंद करने के लेकर आम जनता में काफी आक्रोश हैl एकता विकास मंच द्वारा जुबली पार्क की रास्ते को खोले जाने की मांग को लेकर पूर्व से ही आंदोलनरत है, और काफी आहत है l एकता विकास मंच के द्वारा जुस्को प्रबंधन के मनमानी के विरोध में मोर्चा खोलते हुए शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री से मिलेगा l जुबली पार्क के सड़क को खोले जाने की मांग को लेकर एकता विकास मंच का विरोध प्रदर्शन और बैठकों का दौर जारी रखते हुए आंदोलन किया जा रहा है ।

गौरतलब हो कि कोरोना काल का हवाला देते हुए पार्क के बीच से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क को विगत डेढ़ वर्षों से बंद रखा गया था और अब इस सड़क को वाहनों के आवागमन के लिए पूर्णतः बंद कर दिया गया है l मंच इसका लगातार विरोध कर रहा हैl मंच का कहना है कि शीघ्र रास्ते को नहीं खोला जाता है तो जुस्को एमडी का एकता विकास मंच बहुत जल्द ही घेराव करेगा l

Reporter @ News Bharat 20