

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा निवासी और बिजली विभाग में कार्यरत सुब्रत मन्ना बिजली तार के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गये। इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने मामले में संज्ञान लिया और विद्युत कर्मी के बेहतर ईलाज के लिए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री सहित झारखंड बिजली वितरण निगम लिनिटेड के वरीय अधिकारियों से हस्तक्षेप का आग्रह किया है। कुणाल षाडंगी ने इस बाबत ट्वीट करते हुए ईलाज में लापरवाही को उजागर किया। अपने ट्वीट में लिखा की सुब्रत मन्ना बुरी तरह से झुलस चुके हैं। बीते एक घंटे से अधिक समय बीत चुका है और परिजन एंबुलेंस के इंतेज़ार में बैठे हैं। अपने ट्वीट के मार्फत उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री और जिला उपायुक्त से शीघ्र पहल करने का निवेदन कियाकिया ताकि विद्युतकर्मी की जान बचाई जा सके। पूर्व विधायक ने इस संदर्भ में जेबीवीएनएल से उचित मुआवजे और बेहतर उपचार की दिशा में कवायद तेज करने की मांग उठाई है।


Reporter @ News Bharat 20