जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती में मंगलवार की दोपहर बिजली मिस्त्री पार्थ सारथी बनर्जी पर पत्थर से हमला कर दिया गया. घटना में बिजली मिस्त्री के सिर पर गंभीर चोटें आयी है. घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारी मिस्त्री को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर उनका इलाज चल रहा है.
बारीडीह के एक मकान में कर रहे थे काम
बिजली मिस्त्री ने बताया कि शिकायत मिलने पर वे बारीडीह बस्ती के एक मकान में बिजली तार को ठीक करने का काम कर रहे थे. इस बीच ही पड़ोसी शशि देवी का बेटा उनके साथ गाली-गलौज करने लगा. इसपर जब बिजली मिस्त्री ने मना किया तब लड़के ने पत्थर से सिर पर हमला कर दिया. घटना में बिजली मिस्त्री मूर्छित होकर जमीन पर गिर गये थे.
जेइ ने की थाने में शिकायत
घटना की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के जेई सुरेश प्रसाद चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद घटना की लिखित शिकायत सिदगोड़ा थाने पर जाकर की. इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.