

जमशेदपुर : बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत की खबर कोई नई नहीं है. इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी है. पोटका में ठीक इसी तरह की घटना आज सुबह साढ़े 5 बजे घटी है. यहां पर बिजली मिस्त्री भूपति गोप (25) फेज बदलने के लिए गए हुए थे. इस बीच ही अचानक से करंट आ गई और उन्हें बिजली का जोरदार झटका लगा और जमीन पर गिर गए. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए टीएमएच लेकर जाया जा रहा था. इस बीच ही उनकी मौत रास्ते मे हो गई थी. बताया जा रहा है कि पोटका ईलाके में कल रात के 11 बजे से ही बिजली गुल थी. उसी को ठीक करने के लिए भूपति गया हुआ था और काल के गाल में समा गया.

