सरायकेला-खरसावां (संवाददाता ): सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली इस्लामनगर में बिजली तार ठीक करने के दौरान ही एक बिजली मिस्त्री की करंट लगने से शुक्रवार को मौत हो गयी. घटना के बाद इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गयी थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
पड़ोस में ही गया हुआ था काम करने
घर में बिजली ठीक नहीं होने के कारण इस्लामनगर मुहल्ले में ही बिजली मिस्त्री दानिश (25) को बुलाकर पड़ोसी लेकर गया था. इसके बाद दानिश उसकी छत पर चढ़कर बिजली तार को ठीक कर रहा था. इस दौरान ही उसे करंट का जोरदार झटका लगा. झुलसने के बाद वह जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही बस्ती के लोग बड़ी संख्या में जुट गये थे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)