बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पारुलिया गॉव के खेती कार्य में लगे ट्रांसफार्मर बीते गुरुवार को जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी जिस कारण से सेकड़ो बीघा खेत में पानी देने के लिए काफी परेशानी झेलना पढ़ रहा था. इस विषय की जानकारी ग्रामीणों ने झामुमो नेता बिस्वजीत पाल को दिया. उन्होंने इस बारे में विधायक समीर महंती को अवगत कराया . विधायक ने संज्ञान लेते हुए 48 घंटे के अंदर विभागीय पदाधिकारी से विषय पर चर्चा करते हुए शनिवार ग्राम वासियों को नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया. शनिवार को विधायक की अनुपस्थिति में झामुमो नेता विश्वजीत पाल ने नारियल फोड़कर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया.विधायक श्री महंती के अथक प्रयास पर खेत में ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने के कारण ग्राम वासियों ने उनका आभार प्रकट किया.मौके पर गौतम बिर,बिबेक माइटी, आसीस सांड, मंगल देहुरी,अरिंदम बिर, शशांक बिर आदि उपस्थित थे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)