

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-आदित्यपुर में विद्युत सब स्टेशन रखरखाव एवं KEI LTD द्वारा CABLE RAISING को लेकर कल दिनांक 09/10/22 रविवार को 2 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इसकी जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता संजय कुमार महतो ने बताया कि इसकी वजह से इंडस्ट्रीयल एरिया फर्स्ट, सेकंड और थर्ड फेज, कुलूप दंगा फीडर, कोको कोला फीडर और आदित्यपुर 1 के सभी क्षेत्र में दोपहर 12बजे से 2बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान विद्युत सब स्टेशन में मेंटेनेंस का कार्य होगा और KEI LTD द्वारा CABLE RAISING के कार्य किये जाएंगे,अति आवश्यक होने के कारण यह कार्य किया जा रहा है।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)