बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज के अंतर्गत वैसे सभी उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाएगा, जिनके पास बिभाग का बिजली बिल बकाया है और उपभोक्ताओं के द्वारा बकाए बिल का भुगतान नही किया जा रहा है।आपको बताते चलेकि शहरी इलाको के उपभोक्ता हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र के, अगर बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में यानी अप्रैल और मई महीने का बिजली का बकाया बिल जमा नही किया जाएगा तो वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन जुलाई माह में विभाग द्वारा काट दिया जाएगा। दरअसल बिजली विभाग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित किया है जिनका अब तक बिल जमा नहीं हुआ है जानकारी के अनुसार अप्रैल-मई में बिजली बिल नहीं देने वाले उपभोक्ताओं को बिल का भुगतान करना होगा वरना उनकी बिजली काट दी जाएगी। इसके लिए बिजली विभाग के द्वारा जुलाई माह से अभियान शुरू की जाएगी। इसके लिए फिलहाल साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना के प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिया है । इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल ने बताया कि अप्रैल-मई में बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले को बिल भुगतान करना होगा। आगे बताते हैं कि विभाग ने बिजली बिल के भुगतान के लिए कई विकल्प उपलब्ध कराए हैं उपभोक्ता ऑनलाइन बिल का भुगतान भी कर सकते हैं साथ ही साथ काउंटर पर भी बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के द्वारा जो मीटर रीडर घर पर जाते हैं लोग उन के माध्यम से भी बिल भुगतान कर सकते हैं। कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज अमित कुमार के द्वारा बताया गया की बड़ी संख्या में लोगों ने अप्रैल-मई में बिजली का बिल भुगतान नहीं किया है इसलिए बकायेदारों की सूची भी बनाई जा रही है। बकायेदार उपभोक्ताओं को जून महीने तक का समय दिया जाता है अब ऐसे में जो उपभोक्ता 30 जून तक बिजली का बिल जमा नहीं करेंगे उनकी बिजली कनेक्शन जुलाई में काट दी जाएगी। इसके लिए विशेष अभियान भी शुरू किया जाएगा।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)