

चांडिल : झारखंड में हाथी का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जहां चाकुलिया में सोमवार को एक वृद्ध महिला की पटककर जान ले लिया था वहीं मंगलवार को हाथी ने चांडिल के नीमडीह में प्रवेश कर वहां पर आतंक मचाया. नीमडीह के मुदीडीह में हाथी ने रवींद्रनाथ महतो के घर की चहारदीवारी तोड़ दी. इस बीच खेत में लगे फसलों को भी तहस-नहस कर दिया. गांव के ही काशीनाथ महतो और भगवान का कहना है कि उनका भी घर का दरवाजा हाथी ने तोड़ दिया. घर में रखे चावल को चट कर गया. हाथी कि गतिविधियों से गांव के लोग काफी डरे हुए हैं. उन्हें घर से बाहर निकलने में भी संकोच हो रहा है. वे हाथी से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं वन विभाग का अमला सबकुछ जानकर भी चुप्पी साधे हुए हैं.

