

सरायकेला–खरसावां: सरायकेला–खरसावां जिले के तिरुलडीह थाना अंतर्गत कुकड़ू गांव निवासी सुरेश गिरी को हाथी ने उठाकर पटक दिया. घटना के बाद घायल अवस्था में उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर में शौचालय नहीं है जिस कारण वह शौच करने बाहर जाता है. गुरुवार तड़के वह शौच के लिए गया हुआ था. इसी दौरान एक हाथी ने उसे अपनी सूंड में पकड़ लिए और जमीन पर पटक दिया. आस–पास मौजूद लोगों ने किसी तरह हाथी को भगाया और सुरेश को तत्काल इलाज के लिए लेकर गए. इधर सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और घायल के परिजनों को मुआवजे को राशि दी.

