जमशेदपुर (संवाददाता ):– परसुडीह के झारखंडनगर में शनिवार की शाम चार बजे ग्यारह हजार वोल्ट की तार टूटकर गिरने से बस्ती के तीन लोग झुलस गय.घटना के बाद सभी लोगों को इलाज के लिए खसमहल के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सूचना पाकर परसुडीह पुलिस भी अस्पताल में पहुंची है.
तीनों महिला की हालत है गंभीर
घटना में झुलसी महिलाओं की हालत गंभीर बनी है. इसमें बिस्टू पात्रों, बिस्टु की चाची सुमित्रा पत्रों और पड़ोस की लक्ष्मी पत्रों शामिल है. अस्पताल में पहुंचे बस्ती के लोगों ने बताया की तीनों महिलाएं घर के बाहर बैठे हुए थे. इस बीच ही अचानक से ऊपर से तार टूटकर नीचे गिरा. इसके बाद लोग इधर उधर भागने लगे.
पहले भी गिरा है हाई टेंशन तार
झारखननगर में इसके पहले भी तार गिरने से बस्ती के लोगों की मौत हो चुकी है. बस्ती के लोग दो दशक से हाई टेंशन तार में वायर गार्ड लगाने की मांग कर रहें हैं, लेकिन उनकी मांगों पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. शनिवार की घटना से बस्ती के लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इधर सूचना पाकर पूर्व जिला पार्षद राणा दे अस्पताल में पहुंचे हुए थे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)