

आदित्यपुर:- आदित्यपुर एक रोड नंबर 18 निवासी सीटू के झारखंड कमेटी के उपाध्यक्ष कॉमरेड नरेंद्र मिश्रा (82) का निधन शनिवार को दोपहर तीन बजे उनके आवास पर हो गया. उनका अंतिम संस्कार 12 सितंबर को प्रात: 10 बजे बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर किया जायेगा. वह अपने पीछे तीन पुत्र, दो पुत्री व भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. श्री मिश्रा टिस्को के कोको बेंस के बेंजॉन प्लांट से सेवानिवृत हुए थे. उनके निधन की खबर मिलते ही लोगों का आना शुरू हो गया.


Reporter @ News Bharat 20