जमशेदपुर । सोनारी थाना प्रांगण में महापर्व दुर्गा पूजा को मद्देनजर शांति समिति और सोनारी के सभी दुर्गा पूजा कमेटी की विशेष बैठक सोनारी थाना में की गई. बैठक में थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के नेतृत्व मे जमशेदपुर के डीएसपी (मुख्यालय-2) निरंजन तिवारी, कार्यपालक दंडाधिकारी आरके मिश्रा, सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू की मौजूदगी में आयोजन किया गया.
सरकार के द्वारा दिए गये विधि-व्यवस्था और मार्गदर्शन के विषय में जानकारी दी गई. जैसे की पूजा पंडाल की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का दिशा-निर्देश, यातायात व्यवस्था को किस प्रकार सुचारू रखा जाए ताकि आम जनों को और प्रशासन तथा शांति समिति के लोगों को भी कोई तकलीफ ना हो. पूजा पंडाल में नशीले द्रव्य और नशीले पदार्थ का सेवन या उपयोग नहीं करने, मां का भोग प्रसाद मिट्टी के बर्तन में ही देने, पार्किंग की उचित जगह का चयन करने, पूजा पंडाल में बेतुकी गानों को ना बजाने, पंडाल में और विसर्जन जुलूस में डीजे का प्रयोग नहीं करने, पूजा कमेटी भी अपने स्तर पर पुरुष एवं महिला वॉलिंटियर का प्रावधान रखें,पंडाल में आग निरोध यंत्र रखे, और हर पूजा पंडाल में कमेटी के प्रेसिडेंट सेक्रेटरी थाना प्रभारी और डीएसपी महोदय का नंबर लगा रखें.