वेजिटेबल मोमोज का आनंद घर बैठे ले , जाने बनाने की विधि …

Spread the love

खाना खजाना :- अपने देश भारत में खास कर युवाओ को चाइनीज डिश काफी पसंद आ रही है, लेकिन लॉकडाउन के कारण बाहर का फूड खाने नहीं मिल रहा है और कोरोना वायरस को देखते हुए बाहर का खाना ना खाने में ही भलाई है। ऐसे में हम आप के लिए लेकर आए हैं वेजिटेबल मोमोज, जो बच्चों को भी बेहद पसंद आएगा और आप इसे घर में भी बना सकते है। तो आइए जानते हैं वेजिटेबल मोमोज बनाने की रेसिपी…

सामग्री 

लोई के लिए:
मैदा- 2 कप
नमक-1/2 छोटा चम्मच
बेकिंग पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच

भरावन के लिए:
गाजर- 1 कप (कद्दूकस)
पत्तागोभी- 1 कप (कद्दूकस)
तेल- 1 बड़ा चम्मच
प्याज- 1 कप (बारीक कटा)
लहसुन- 1 छोटा चम्मच (कटा हुआ)
सोया सॉस- 1 छोटा चम्मच
सिरका- ¼ छोटा चम्मच
काली मिर्च पाउडर- ¼ छोटा चम्मच
नमक-स्वाद अनुसार
पानी- जरूरत अनुसार

बनाने की विधि :

– सबसे पहले एक बाउल में मैदा, नमक, बेकिंग पाउडर और पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें।
– पैन में तेल गर्म करके प्याज व लहसुन भूनें।
– अब इसमें गाजर और पत्तागोभी डालकर भूनें।
– आंच से हटाकर इसमें सोया सॉस, नमक, सिरका और काली मिर्च मिलाएं।
– आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाकर राउंड शेप में पतला बेल लें।

– अब इसमें फीलिंग भरकर के किनारों को गीला करके इकट्ठा करते हुए पोटली शेप बनाएं।
– बाकी की पोटलियां भी इसी तरह बना लें।
– अब इन्हें 10 मिनट स्टीम में रखें।
– इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर मॉयनीज और चिली सॉस के साथ सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *