बिक्रमगंज(रोहतास):– प्रखंड क्षेत्र के नोनहर पंचायत के पंचायत सचिव पर मनमानी करने का आरोप पंचायत के मुखिया आभा देवी ने लगाई है । पंचायती राज विभाग के मंत्री, एसडीएम बिक्रमगंज, बीडीओ और पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र भेज कार्रवाई की मांग की है । भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मुखिया के कार्यभार ग्रहण के एक माह बाद भी पंचायत सचिव रामदर्शन चौधरी द्वारा कैशबुक, अभिलेख और पासबुक का अवलोकन नहीं कराया गया । मुखिया ने सात निश्चय योजना, 15 वित्त, पंचम वित्त, षष्ठम् वित्त, कबीर अंत्येष्टि आदि योजना में पंचायत सचिव द्वारा गबन की आशंका व्यक्त करते हुए जांच कराने की मांग की है । पत्र में कहा है कि पूर्व के योजना में किये गये गबन की लीपापोती के लिए पंजी अपने आवास पर रखे हुए है । इस संबंध में पंचायत सचिव से पूछे जाने पर बताया कि किसी भी प्रकार के पंजी कार्यकारणी की बैठक में उपलब्ध कराया जाएगा । उन्होंने गबन के आरोप को गलत बताया है ।