

न्यूज़भारत20 डेस्क:- आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर से अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपने संस्थान की शान बढ़ाई है। इन छात्र-छात्राओं ने न केवल अपने नाम को राज्य स्तर पर बल्कि संपूर्ण देश में भी ऊंचाई पर पहुंचाया है।

दिनांक 13-05-2024 को घोषित 10वी और 12वीं सीबीएसई परीक्षा के परिणाम में, आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने राज्य में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त किया है। यह सफलता संस्थान न की योजनाबद्ध रणनीति का प्रमाण है। संस्थान न एक तरफ जहां प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाती है तो दूसरी तरफ बोर्ड एग्जामिनेशन पर भी उतना ही प्रभावी एवं योजनाबद्ध तरीके से उन्हें प्रशिक्षित करती है। जिसके परिणाम स्वरुप यहां के छात्र छात्राओं ने प्रत्येक वर्ष सबसे उत्कृष्ट परिणाम देने में कामयाब हुए हैं।
खुशी जहां 10वीं सीबीएसई की परीक्षा में कुल 98.80% अंक लाकर संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त की है वही सुलगाना बसाक ने 12वीं सीबीएसई में कुल 97.80% अंक प्राप्त की है।
खुशी आगे एक सफल डॉक्टर बनना चाहती है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने स्वरूप उन्होंने आकाश इंस्टीट्यूट की दो वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स कक्षा 9वी से दसवीं के साथ-साथ 2 वर्षीय मेडिकल व बोर्ड परीक्षा के लिए दाखिला लिया है। खुशी शुरुआत से ही एक बहुत ही सुसंगत छात्रा रही है और उसने अपनी सभी कक्षाओं और परीक्षणों को पूरी ईमानदारी से लिया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि वह आने वाले वर्षों में नीट के परीक्षा में अपनी कठिन परिश्रम से बहुत अच्छा परिणाम हासिल करेगी।
संस्थान के निदेशक, श्री राजेश प्रसाद जी, सह निर्देशक रमन प्रसाद एवं शिक्षक गण मैं छात्रों को सफलता पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें मोटिवेशन एवं गाइडेंस दिया, गौरतलब है कि संस्थान के कक्षा 10वीं सीबीएसई में कारीब 80% छात्र-छात्राओं में 90% से अधिक एवं 12वीं सीबीएसई में करीब 62% छात्राओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, परिणाम की खोज अभी भी जारी है।