

बिक्रमगंज । थाना क्षेत्र के मठिया गांव में एक्साइज विभाग द्वारा छापेमारी कर अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया । गुप्त सूचना पर पहुंची टीम को छापेमारी के दौरान उपकरण सहित भारी मात्रा में म
मैंटेरियल बरामद हुआ । सहायक उत्पाद आयुक्त तारिक महमूद ने बताया बताया कि गुप्त सूचना पर पहुंची टीम को छापेमारी के दौरान एक मकान में जो ललन सिंह का बताया जाता है, से एक पैकिंग मशीन,50 लीटर स्प्रिट,180 एमएल का 900 पीस खाली बोतल, 1200 पीस ढक्कन तथा अंग्रेजी शराब के 249 बोतल बरामद किया गया । परंतु धंधे में संलिप्त व्यक्ति भागने में सफल रहे। छापामारी दल में नितीन कुमार, जूही राज एवं सुशील कुमार शामिल थे । सबसे बड़ी बात है कि थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा था और स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी । लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है । वहीं थाना क्षेत्र के मौरौना में 11 लीटर देसी शराब बरामद किया गया और धंधे में संलिप्त 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार होने वालों में विकास कुमार, रंजन यादव, सिकंदर पासवान एंड चंद्रमा सिंह शामिल है ।

