जमशेदपुर (संवाददाता):-कार्यपालक दंडाधिकारी सह जुगसलाई क्षेत्र की प्रभारी पणन पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने जुगसलाई नगर पर्षद क्षेत्र की दो जन वितरण प्रणाली की दुकानों में गड़बड़ियां पायी. दोनों दुकानों के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. प्रभारी पणन पदाधिकारी शनिवार को क्षेत्र की पीडीएस दुकानों की जांच कर रही थी. उनके द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों की जांच की गई. जिसमें वीमेन स्कील डेलपमेंट सेंटर (अनुज्ञप्ति संख्या-04/2018) एवं मो. निजाम (अनुज्ञप्ति संख्या-175एच/2-17) में कई तरह की खामियां पायी गई.दुकान में पीएच कार्ड की संख्या अद्यतन नहीं रहना, दुकान में कार्डधारियों की सूची उपलब्ध नहीं होना, सूचना पट्ट में विवरण अस्पष्ट अंकित रहना, जांच के दौरान अनाज का वितरण नहीं पाया गया, दुकान का रंग गुलाबी रंग से नहीं रंगा, लोक शिकायत प्रबंधन प्रणाली का नंबर अंकित नहीं रहना एवं दुकान की साफ सफाई नहीं होना शामिल है. ज्ञात हो जिले की सभी पीडीएस दुकानों में सशक्तिकरण पखवाड़ा का आय़ोजन किया गया है. इस दौरान राशन कार्डधारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाना है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)