जमशेदपुर:- जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय, जमशेदपुर में वाणिज्य विभाग की ओर से स्नातक स्तर के छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उदघाटन महाविद्यालय में उपलब्ध प्रभारी प्राचार्य डॉ अशोक कुमार महापात्र द्वारा किया गया।इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से छात्र द्वारा स्वनिर्मित काष्ठ से निर्मित वस्तुएं, कपड़े से बने पोशाक, स्वास्थ्य से संबंधित सामग्रियां, साथ ही सजावट के समान के साथ साथ खान पान और ठंडा पेय पदार्थ के काउंटर लगाया गया। इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ साथ यहां पढ़ने वाले सभी संकाय के छात्र छात्राओं ने इस प्रदर्शनी में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और आनंद उठाया। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को उधमिता को बढ़ावा देने का एक सार्थक पहल की गई है।इस कार्यक्रम में विभाग के डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह डॉ अनिल चंद्र पाठक, डॉ मोनीदीपा दास डॉ मीतू आहूजा, डॉ संजू कुमारी और प्रो मलिका हिजाब उपस्थित रहे।