

ओडिशा ट्रेन हादसे से पूरे देशभर में शोक का माहौल हो गया है. हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत का आकड़ा सामने आया है.इस दर्दनाक हादसे पर अब फिल्म स्टार्स भी अपना शोक व्यक्त कर रहे हैं. बता दें कि हादसा तब हुआ जब शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और लूप ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि पटरी ट्रेन की फर्श को फाड़ते हुए अंदर घुस गई। हादसे के बाद जो खौफनाक मंजर देखने को मिला उससे हर ओर मातम पसरा हुआ है. घटना के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी ओडिशा के इस दर्दनाक रेल हादसे पर दुख जाताते हुए अपनी सांत्वना प्रकट की है.

