जमशेदपुर (संवाददाता ) :- दिनांक 17/04/2022 दिन रविवार को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड की ओर से नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सोनारी थाना प्रांगण में थाना प्रभारी अंजनी कुमार के अध्यक्षता में प्रदीप प्रज्वलित कर पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर के द्वारा किया गया जिसमें सब इंस्पेक्टर रामदास मुर्मुर , संजय कुमार यादव सहित थाना के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होकर लगभग 80 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया जिसमें चार मोतियाबिंद 6 शुगर पेशेंट पाए गए। जनरल सेक्रेटरी एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड की शशि आचार्य ने बताया की पुलिस भाइयों की ड्यूटी एक ऐसी ड्यूटी है जिसका कोई समय सीमा निर्धारित नहीं होती इस वजह से पुलिस भाइयों को वक्त नहीं मिल पाता कि वह अपना चेकअप कहीं जाकर करवा पाए इसे देखते हुए हमारी संस्था के द्वारा सभी थाने में कैंप लगवा रहे हैं एवं इसका लाभ पुलिस भाइयों को मिल रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हरविंदर सिंह रीना सिंह, मोहम्मद जावेद, संगीता सिंह विद्या सिंह रिंकू सिंह सहित सभी पदाधिकारीयों की भूमिका सराहनीय रहा।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)