शहादत पर नम हुई आंखें, सिद्धार्थ यादव को देख मंगेतर ने खोया संयम

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क:- देश के वीर सपूत फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की शहादत से पूरा देश शोक में डूबा है। जब उनका पार्थिव शरीर प्रयागराज स्थित उनके पैतृक निवास पहुंचा, तो माहौल बेहद भावुक हो गया। परिवार, मित्र और स्थानीय लोग अपने जांबाज़ बेटे को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़े। लेकिन सबसे ज्यादा दिल दहला देने वाला दृश्य उस वक्त देखने को मिला, जब सिद्धार्थ की मंगेतर उन्हें देखकर फूट-फूट कर रो पड़ी। सिद्धार्थ यादव हाल ही में एक सैन्य अभ्यास के दौरान शहीद हुए। वायुसेना की ओर से उनके बलिदान की पुष्टि की गई थी। जैसे ही ये खबर प्रयागराज स्थित उनके घर पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया। सिद्धार्थ के माता-पिता, भाई और परिजन गहरे शोक में हैं।

सिद्धार्थ की हाल ही में सगाई हुई थी और जल्द ही उनका विवाह तय था। जब उनका पार्थिव शरीर एयरफोर्स के तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा, तो मंगेतर अपने आंसू रोक न सकीं। वे ताबूत से लिपट कर रोने लगीं और बार-बार कहती रहीं, “तुमने वादा किया था… हम साथ रहेंगे… अब कैसे जिऊंगी?” उनकी यह करुण पुकार वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम कर गई। परिजन, सेना के अधिकारी और स्थानीय लोग उन्हें संभालने की कोशिश करते रहे। फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। वायुसेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। स्थानीय प्रशासन और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश ने एक बहादुर बेटा खोया है। देश उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा।” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को संबल प्रदान किया। सिद्धार्थ ने बहुत छोटी उम्र में भारतीय वायुसेना ज्वॉइन की थी और वे तेजस स्क्वाड्रन का हिस्सा थे। देश सेवा का सपना लिए वे आगे बढ़े थे, लेकिन अब उनका सपना अधूरा रह गया। हालांकि, उनके बलिदान ने उन्हें अमर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *