

जमशेदपुर : जिले के बोड़ाम ईलाके में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री है. वहां पर शराब बनाने के बाद इसकी ढुलाई कार से की जाती है. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को पहले से ही मिल गई थी. इस कारण से कमलपुर में कार को रोककर उसकी तलाशी के दौरान 400 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया. इसकी जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने आज पत्रकार वार्ता में दी. इस मामले में पुलिस ने भालुबासा का सचिन प्रसाद, उलीडीह का बिट्टू महतो और बारीडीह का अमित कुमार को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है.


Reporter @ News Bharat 20