विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन पखवारा मेले का हुआ शुभारंभ

Spread the love

बिक्रमगंज(रोहतास):-  विश्व जनसंख्या दिवस पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोडारी में परिवार नियोजन पखवारा मेले का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने फीता काटकर किया । उद्घाटन के उपरांत बढ़ती हुई जनसंख्या पर चिंता जताते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार ने कहा कि हमारे विकास में जनसंख्या वृद्धि सबसे बड़ा रोड़ा बनकर खड़ा है । उन्होंने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक पूरे विश्व में 1 मिनट पर भुखमरी से मरने वालों की संख्या 11 होती है जो कोविड -19 महामारी से जान गवानें वालों से ज्यादा है । उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में फैमिली प्लानिंग के महत्व एवं विभिन्न उपायों के व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है । आज भी लोग वर्थ कंट्रोल में विभिन्न उपायों के बारे में चर्चा करने से हिचकिचाते हैं । कारण है कि आम लोगों में परिवार नियोजन के महत्व एवं विभिन्न उपायों के बारे में बहुत कम लोगों तक जानकारियां पहुंच पा रही है । उन्होंने लोगों से स्थाई एवं अस्थाई उपायों को अपनाने का आह्वान किया । इस संबंध में चर्चा करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने – अपने कार्य क्षेत्रों में भ्रमण कर उन परिवारों से संपर्क कर गर्भ निरोधक उपाय एवं अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वास्थ्य प्रबंधक श्री शर्मा द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के स्थाई उपायों के बारे में जानकारी दी गई । मौके पर केयर ब्लॉक मैनेजर डॉ विनोद कुमार , आईसीटी तौसीफ आलम , सीएचसी धनंजय दुबे , सीवीसी प्रशांत सिंह , डाटा ऑपरेटर नागेश्वर तिवारी , चंदन कुमार , जितेंद्र कुमार तिवारी , गार्ड राजेश कुमार पांडेय , एएनएम , जीएनएम , शिक्षक अनिल कुमार पासवान सहित अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *