सरायकेला खरसावां: सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल स्थित एनएच 33 में एक मिनी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के बाद चालक वैन सहित घायलों को लेकर टीएमएच पहुंचा जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी बिहार के पटना से शादी समारोह से लौट रहे थे. चांडिल के पास अचानक वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
बिहार के पटना से लौट रहे थे सभी
मिली जानकारी के अनुसार बीती दिनों जुगसलाई निवासी युवती की शादी पटना में हुई थी. युवती के परिजन रिसेप्शन में शामिल होने पटना गए थे. बीती रात सभी वापस लौट रहे थे. चांडिल पहुंचते ही वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जाता है कि वैन में कुल 9 लोग सवार थे. सभी का इलाज टीएमएच में चल रहा है.