बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय गोडारी के बाल विकास परियोजना कार्यालय के परिसर में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कलावती कुमारी के नेतृत्व में 2013 से महिला पर्यवेक्षिका के पद पर कार्यरत पूनम कुमारी एवं मालती कुमारी का विदाई समारोह का आयोजन किया गया । साथ ही सीडीपीओ द्वारा नई पर्यवेक्षिका का भी सम्मान समारोह आयोजित की गई । विदाई समारोह के दौरान सीडीपीओ ने मौके पर उपस्थित लोगों के समक्ष दोनों महिला पर्यवेक्षिकाओं के विदाई समारोह के दौरान कहा कि इन दोनों के कार्यकाल में जनहित में जो भी कार्य किया गया है जो काफी काबिलेतारीफ है । इन दोनों महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा जो भी कार्य किया गया है । वह काफी सराहनीय है । वे दोनों पर्यवेक्षिका अपने कार्य को ईमानदारी के साथ काम किया है । साथ ही सीडीपीओ द्वारा नई पर्यवेक्षिका का भी सम्मान समारोह किया गया । मौके पर महिला पर्यवेक्षिका में मोनी कुमारी , रुकसाना , मीना देवी सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका , सहायिका ,पंचायत सचिव ,प्रखंड समन्वयक सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।