

जमशेदपुर । बोड़ाम के गागीबुरु गांव का अजय सिंह (25) वज्रपात से गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर ईलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में चीख-पुकार मची हुई है. उसे शुक्रवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि दिन के 3 बजे उसने दम तोड़ा है. सूचना पाकर पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो अस्पताल पहुंचे हुए थे. अजय तीन भाइयों में सबसे छोटा था. वह पढ़ाई के साथ-साथ खेती-किसानी में भी सहयोग किया करता था.

