बिजली के झटके से पिता व पुत्र जख्मी,परिस्थिति गंभीर होने से परिस्थिति गंभीर रेफर किया गया.

Spread the love

बहरागोड़ा:- बरसोल के गमारिया में गुरुवार सुबह बिजली के झटके से पिता व पुत्र जख्मी हो गए, आनन-फानन में उन दोनों को बहरागोड़ा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान परिस्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक भगत बास्के नामक व्यक्ति  के 63 केबी निजी कनेक्सन पर पास काम कर रहे रामानंद मुर्मु ने अचानक ट्रांसफार्मर पर उठ कर पेड़ की टहनी काटने लगे उसी समय बिजली का झटका लगने पर वे ट्रांसफार्मर के नीचे गिर पड़े इसी क्रम में उनके बेटे जितराय मुर्मु दौड़ कर अपने पिता को बचाने के लिए गये।तब उसको भी वही पर बिजली का झटका लगने से निचे गिर पड़े।किसी ने देखा तो चिल्लाकर दूसरे लोगों को इक्कठा करके 108 एंबुलेंस बुलाकर बहरागोड़ा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां से डॉक्टर दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया है। बताया गया कि रामानंद मुर्मू का दिमागी हालत ठीक नहीं रहता है उसी क्रम में वे जमीन पर काम करते करते अचानक ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए थे। जमीन के मालिक भगत बास्के ने बताया वे खेती बाड़ी करने के लिए दो मोटर चालते हैं मेरा सब कुछ क्लीयर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *