जमशेदपुर। कपाली ओपी के ईस्लामनगर में दामाद ने अपने ही ससुर की गैता से हमला कर आज सुबह हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दामाद मौके से फरार होने में सफल रहा है. सूचना पर पुलिस पहुंची थी और मामले की जांच कर रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अब्दुल सलीम की बेटी साइका की शादी हाल ही में फैयाज अंसारी से हुआ था. शादी के ठीक एक सप्ताह में ही दोनों का तलाक हो गया था. ऐसे में साइका मायका में ही रह रही थी. इधर साइका की शादी मायका पक्ष के लोगों ने तय कर दी थी. 9 अक्टूबर को ही उसकी शादी होने वाली थी. इधर आज सुबह दामाद फैयाज घर पर पहुंच गया और सोए अवस्था में ही ससुर पर गैंता से हमला कर उनकी हत्या कर दी.
Reporter @ News Bharat 20