जमशेदपुर : शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं. चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह कानून को ताक पर रख कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी ही एक चोरी की घटना परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा में हुई है जहाँ गुरुवार की देर रात कृष्णाचंद्र मंडल के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरों ने इनवर्टर और बैट्री की चोरी कर ली. घटना की जानकारी कृष्णा को शुक्रवार की सुबह मिली. जिसके बाद उन्होंने इस घटना की शिकायत परसुडीह थाने पर जाकर की . घटना कि शिकायत के बाद पुलिस एक्शन मे आई और ऑफिस का जायेजा लिया. साथ ही चोरों को पड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. कृष्णाचंद्र मंडल का ऑफिस परसुडीह थाना क्षेत्र के उत्तर पूर्वी गदड़ा में है. गुरुवार को उन्होंने ऑफिस का काम समाप्त कर ताला लगाकर अपने घर बड़शोल चले गये थे. दूसरे दिन ऑफिस पहुंचने पर ताला टूटा पाया.
Reporter @ News Bharat 20