

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- बाजार में लगातार प्रशासन के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वही लगातार बाजारों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है की संक्रमण का खतरा कम हो। कोचस थाना के सहायक ओपी परसथुआ मे ओपी प्रभारी विजय कुमार के द्वारा सघन जांच अभियान लगाया गया जिसमें हेलमेट तथा मास्क ना पहनने पर जुर्माना वसूला गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि 1000 रुपए तक हेलमेट नहीं पहन ने वालों से वसूला गया तथा 300 मास्क नहीं पहन ने वालों से वसूला गया। उन्होंने कहा कि लोग सरकार के आदेशों का अनुपालन करें नहीं तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा उचित से उचित करवाई कर दंडित किया जाएगा।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)