कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- बढ़ते अपराध से निजात दिलाने के लिए प्रशासन कहीं ना कहीं वाहन जांच अभियान लगा रही है। सोमवार के दिन कोचस थाना परिसर के सामने वाहन जांच अभियान लगाया गया। जिसमे सभी वाहनो का तलाशी लिया गया और मास्क, हेलमेट तथा ड्राइवरी लाइसेंस नहीं होने पर वाहन चालको से जुर्माना वसूला गया। थाना एसआई मनोज कुमार ने बताया कि सभी वाहनो से ए ग्यारह सौ तक जुर्माने कर छोड़ा गया। यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक लोग नियमो का पालन नही करते है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)