बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिन पूर्व नवादा गांव में दो पक्षों के बीच बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट के साथ-साथ गोली बारी की भी घटना घटित हुई थी । जिस मामले में एक किशोर को गोली लग गई थी । सूत्रों के द्वारा बताया गया कि इस मामले को लेकर द्वितीय पक्ष आशीष रंजन द्वारा अपने विपक्षी के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने बताया कि बच्चों के विवाद में मारपीट मामलों में दोनों पक्षों के तरफ से एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि द्वितीय पक्ष के आशीष रंजन के द्वारा अपने विपक्षी लवलेश कुमार सहित अन्य चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के तरफ से एक दूसरे के विरुद्ध आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । पुलिस इस मामले की गहन से जांच कर रही है । उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी । स्थानीय पुलिस इस मामले को लेकर सघन रूप से जांच में जुटी हुई है ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)