विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने को लेकर हुई प्राथमिकी दर्ज

Spread the love

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज अंतर्गत ग्राम सलेमपुर पोखरा के ग्रामीणों द्वारा जले हुए 63 केवीए ट्रांसफार्मर को विभाग द्वारा ले जाने का विरोध कर रहे थे जबकि उक्त स्थल पर अधिष्ठापन 63 केवीए ट्रांसफार्मर को चालू कर दिया गया था । इस संबंध में अमित कुमार कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज के साथ बात करने के दौरान ग्राम सलेमपुर पोखरा के ग्रामीणों द्वारा नए ब्लाक कार्यालय में लाइन जाने का विरोध कर रहे थे उक्त ग्रामीणों के बातों को ध्यान में रखते हुए विभाग के मिस्त्री को सरकारी कार्यालय के जंफ़र खोलने को कहा गया जंफ़र खोलने के दौरान डीसी लाइन से झटका लगने के कारण सरकारी मिस्त्री घायल हो गया। उस दौरान वहां पर मौजूद कुछ ग्रामीणों द्वारा कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज से मारपीट करने का प्रयास करने लगे एवं एक कमरे में बंद कर दिया गया । उसके कुछ समय बाद ग्राम सलेमपुर के असामाजिक तत्वों द्वारा विद्युत शक्ति उपकेंद्र बिक्रमगंज में आकर कार्यरत बटन पट चालक सोनू कुमार एवं अतुल कुमार से मारपीट किया गया तथा सरकारी कार्यालय में तोड़फोड़ एवं कार्यरत कर्मियों की हत्या करने का प्रयास किया गया । जिसके संदर्भ में सहायक विद्युत अभियंता संतन कुमार कौशल के द्वारा बिक्रमगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । आगे बताते चले कि उक्त ग्राम के असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी दस्तावेजों को भी नष्ट करने का प्रयास किया गया साथ ही साथ विद्युत आपूर्ति को भी बंद कर दिया गया । विद्युत आपूर्ति बंद करने से शीर्ष कंपनी को लगभग पांच लाख राजस्व की क्षति हुई है । सहायक अभियंता बिक्रमगंज के द्वारा बताया गया कि मारपीट एवं तोड़फोड़ का कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज कैद की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *