बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- विद्युत चोरी मामले में सूर्यपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है । इसकी जानकारी देते हुए सूर्यपुरा थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि सूर्यपुरा प्रखंड क्षेत्र के विद्युत विभाग के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार प्रजापति के द्वारा स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कवई निवासी संजेश सिंह के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि कनीय अभियंता द्वारा आवेदन में बताया गया है कि उक्त आरोपी टोका फंसा कर बिजली जला रहा था । जांच के उपरांत सत्यता पाया गया । उन्होंने कहा कि उक्त आरोपी के द्वारा 18 हजार 232 रुपए की राजस्व क्षति सरकार को पहुंचाई है । थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)