आग से हुई सामान राख

Spread the love

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ थाना क्षेत्र के जमसोना गांव के खलिहान में आग लगने से जानवरों का चारा पुआल टेंट शामियाना डीजे पम्पिंग सेट सहित आंगनबाड़ी के सभी सामान जलकर राख हुए गए। जमसोना गांव निवासी सिनोद राम, देव मुनि राम, सूरज राम ने बताया कि बगल के गांव आवाढ़ी के किसानों ने अपने खेत की पराली जलाने के लिए उसमें आग लगा दिया था।परंतु तेज पछुआ हवा के कारण देखते ही देखते पूरब की गांव जमसोना के बधार और खेत होते हुए खलिहान में आग तेजी से लग गया जिसमें लगभग 20 बिगे का पुआल यानी जानवरों का चारा धू-धू कर जलने लगा और साथ ही गांव की ओर आग फैलने लगा जहां गांव के पहले जनार्दन राम और सरस्वती कुअर के कच्चे मकान और मडई में आग लग गया और देखते ही देखते उसमें रखे हुए सिनोद राम का टेंट के समियाना,टेबल कुर्सी बर्तन आदि जल गया।साथ ही सूरज राम के डीजे मशीन सहित अन्य समान जलकर राख हो गए। वहीं पास में रखे हुए देव मुनि राम का पंपसेट मशीन जल गया।और आग फैलते हुए बगल के राजकुमार के कच्चे मकान में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 69 भाग-1, मैं तेजी से फैल आंगनबाड़ी की सभी सामान जलकर राख हो गए हैं, इसकी जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी सेविका कुसुमा देवी ने बताया कि सरकारी भवन के अभाव में हम निजी मकान में अपना केंद्र चलाते हैं, आग लगने के कारण केंद्र के सभी रजिस्टर, पांच कुर्सी, एक टेबल ,एक चौकी ,एक दरी,तीन वेट मशीन,एक फिल्टर,40 थाली, 40 गलास, डेढ़ क्विंटल चावल ,,50 किलो दाल सहित अन्य सभी सामग्री जलकर राख हो गए हैं । जिसकी सूचना मैंने अपने वरीय अधिकारियों को दे दिया है,वही ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की सूचना पुलिस को दे दी गई थी पुलिस के द्वारा भेजे गए तीन दमकल और ग्रामीणों के अथक प्रयास पर आग पर काबू पाया गया, घटना की सूचना पाकर पुलिस ने भी पहुंचकर मामले की जानकारी ले कर लौट गए हैं।जबकिभीषण आग लगी की सूचना अंचलाधिकारी को भी दे दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *