जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची स्थित मिल्खीराम मार्केट के लाजवंती टेक्सटाइल्स यूनिफॉर्म दुकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अचानक से दुकान से धुंआ निकलता देखकर कर्मी दुकान से बाहर की ओर भागने लगे. इधर घटना की सूचना साकची पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना पाकर पुलिस और अग्निशमन विभाग से दो दमकर घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. दुकान के मालिक नरेंद्र सिंह ने बताया कि आग दुकान के उपर बने गोदाम में लगी. आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बतया जा रहा है. दुकान में मौजूद कर्मियों ने गोदाम से धुंआ निकलते देखा और दुकान से बाहर की ओर भागने लगे. तत्काल दुकान के बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. आग से लाखों के नुकसान होने का अनुमान है.
Reporter @ News Bharat 20