Patna:- राजधानी में बढ़ते तापमान के बीच अगलगी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को ऐसे ही एक मामले में पटना जंक्शन के समीप एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में एक महिला के आग की चपेट में आने की खबर है। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की उठती लपटों को देखते ही लोगों में अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों के आग वाली बिल्डिंग में फंसे होने की भी आंशका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी पहुंचे है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। बता दे की पटना जंक्शन के समीप का इलाका काफी भीड़ भाड़ का इलाका है। जिसमे कई होटल मौजूद है। ऐसे में आग से बड़ा नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मी जुटे हैं। आग की चपेट में कुछ वाहनों के भी आने की खबर है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है। दमकल के कर्मी आग बुझाने में लगे हैं।