न्यूजभारत20 डेस्क/आदित्यपुर:- आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आशियाना ट्रेड सेंटर में देर रात आगलगी की घटना घटी है। इस घटना में काफी नुकसान होने का आंकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है की पाइप की एक बड़े दुकान में यह घटना घटी है। इसमें लाखो का नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रात में अचानक आशियाना के इस शो रूम से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद बिल्डिंग के फायर सेफ्टी का प्रयोग कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड का दमकल पहुंची और समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है। इधर मामले को लेकर आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार ने बताया की आगलगी की इस घटना की सूचना मिलने के बाद बचाव का काम किया जा रहा है।