जमशेदपुर:- कदमा थाना क्षेत्र स्थित उलीयान मेन रोड में आई सी आई सी बैंक के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । धुआं निकलते देख पूरे बेसमेंट में अफरा तफरी का माहौल बन गया लोग इधर उधर भागने लगे, तभी बैंक के कर्मचारी ने अग्निशामक को सूचित किया, टाटा कंपनी के दो अग्निशामक वाहन समय गवाए बिना मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। किसी तरह की जान माल की नुकसान नहीं होने की खबर नही है।