

न्यूजभारत20 डेस्क:- मानगो के डिमना में आग आग लग गई थी। आग बिजली खंभे पर लगी थी। इस बीच अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तब पूरा मानगो ही आग की चपेट में आ सकता था। घटना डिमना मेन रोड स्थित अग्रवाल भवन की हैभवन के ठीक सामने बिजली खंभा लगा हुआ है। इस खंभे से ही पहले चिनगारी निकलने लगी थी। चिनकागी देखते ही देखते आग का रूप ले लिया और वहां की बिजली तार को अपनी चपेट में लिया। इस बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। घटना के बाद बिजली विभाग ने सूचना पाते ही सबसे पहले बिजली काट दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस बिजली खंभे पर बिजली के तार झुल रहे थे वहां पर काफी देर तक बिजली तार को जलते हुए देखा गया। इस बीच लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल भी बना हुआ था। इस बीच ही घटना की जानकारी बिजली विभाग को दी गई।
